फोटो – दीपक – 47 उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड ने शहर के संतोषी मां मंदिर की नयी समिति का गठन किया है. इसमें पूर्व की कमेटी के बेहतर काम की प्रशंसा करने के साथ ही बोर्ड ने पूर्व कमेटी के सदस्यों के साथ नये लोगों को भी शामिल किया. यह जानकारी रविवार को समिति की बैठक में अन्य सदस्यों को दी गयी. धार्मिक न्यास बोर्ड के पत्र के अनुसार नयी कमेटी में पदेन अध्यक्ष सिटी एसपी कोटा किरण कुमार, उपाध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया, सचिव अनिल कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष चंदन कुमार, सदस्य ओमप्रकाश सिंह, विपिन कुमार शर्मा, शिवशंकर साहू, रामबाबू सुमन, प्रकाश पांडेय, प्रणव भूषण, जितेंद्र कुमार मुन्ना को शामिल किया गया है. बैठक में प्राथमिकता के साथ मंदिर का विकास करने का निर्णय लिया गया. इसके तहत अधूरे निर्माण कार्य को पूरा कराने पर सभी सदस्यों ने सहमति जतायी
संबंधित खबर
और खबरें