आश्रमघाट में 19 मई से होने वाली रामकथा का लिया संकल्प

resolved to do Ram Katha

By Vinay Kumar | April 28, 2025 8:29 PM
an image

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार संस्कृति विकास परिषद ने 19 से 27 मई तक आश्रमघाट में होने वाली रामकथा के लिए सोमवार को संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया. इसके मुख्य यजमान वार्ड पार्षद गणिता देवी, दीपू सहनी, मंटू राम सहनी, कौशल्या देवी, दिनेश सहनी ने रामकथा का संकल्प लिया. परिषद के सचिव राजकुमार मिश्रा ने कहा कि मानस मर्मज्ञ पंडित श्रीपति त्रिपाठी संगीतमय शैली में राम कथा का पाठ करेंगे़ इसके अतिरिक्त मैथिली की गायिका नीतू कुमारी नूतन भक्ति रस से सराबोर करेंगी. कार्यक्रम में राम कथा पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी शामिल होंगी, जिनमें स्थानीय कलाकारों द्वारा गायन, वादन और नृत्य की मनमोहक झलकियां देखने को मिलेंगी. परिषद के अध्यक्ष श्री विपिन कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को भगवान राम के जीवन और आदर्शों से परिचित कराना है, साथ ही विभिन्न कला माध्यमों के जरिये राम कथा की व्यापकता और गहराई को दर्शाना है. इस मौके पर अलंकार त्रिवेदी, रामेश्वर पासवान, शिवचंद्र मधुकर, मुकुल झा, सुमन कुमार, मदन, सुदामा और अनिल महतो शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version