सोशल साइट पर इश्क का अंजाम, हुआ यौन शोषण व गर्भपात

25 साल की युवती को शादी का झांसा देकर एक इंजीनियर ने छह महीने तक यौन शोषण किया.

By CHANDAN | May 14, 2025 7:57 PM
an image

खास बातें

शादी के झांसे में आ गयी थी युवती, हुई ज्यादती

दरभंगा का रहने वाला है आरोपी इंजीनियर

सोशल साइट पर इश्क का अंजाम शहर की युवती पर बहुत भारी पड़ गया. 25 साल की युवती को शादी का झांसा देकर एक इंजीनियर ने छह महीने तक यौन शोषण किया. गर्भवती हुई तो जबरन उसका गर्भपात तक करा दिया. अब आरोपी शादी करने से मना कर रहा है.युवती को हत्या करने की धमकी दे रहा है. आरोपी इंजीनियर दरभंगा के बहादुरपुर थाना के बराउर कमलपुर गांव का रहने वाला है. पीड़िता ने एसएसपी सुशील कुमार को लिखित शिकायत दी थी. उनके आदेश के आलोक में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दारोगा प्रवीण कुमार जांच करेंगे.

कहा-शादी करेंगे, दिल्ली आओ

पीड़िता ने बताया कि पिछले साल अप्रैल में उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम से दरभंगा के रहने वाले इंजीनियर से हुई. वह दिल्ली में एक प्रतिष्ठित कंपनी में पोस्टेड है. दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गयी. आरोपी ने उसको शादी का झांसा देकर दिल्ली बुलाया. वहां छह महीने तक उसके साथ यौन शोषण किया. अक्टूबर 24 में जब गर्भवती हो गयी तो उसने जबरदस्ती छह सप्ताह एक दिन के गर्भ को नष्ट करवा दिया. इनकार करने पर मारपीट भी की. इसके बाद उसकी तबीयत खराब हो गयी.

लड़के के पिता ने भी दी धमकी

युवती के पिता ने जब शादी कर लेने की बात कही तो उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी गयी. मां ने रिश्तेदारों के साथ पंचायत करायी तो युवक ने शादी से साफ तौर पर इनकार कर दिया. रिश्तेदारों को भी जलील किया. इधर, नौ मई को आरोपी के पिता चार-पांच लोगों के साथ उसके घर आ गये. धमकी देने लगे कि अगर शादी के संबंध में प्रयास किया तो हत्या कर लाश गायब कर देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version