:: लॉगइन कर विद्यार्थी प्राप्त कर सकते कॉलेज एलॉटमेंट लेटर, नामांकन के समय करना होगा प्रस्तुत
:: 2985 विद्यार्थी परीक्षा में हुए थे शामिल, चार विषयों के लिए जारी की गयी है पहली मेधा सूची
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से वोकेशनल कोर्स की प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. चार विषयों के लिए पहली मेधा सूची जारी की गयी है. वहीं शेष विषयों में विद्यार्थियों की ओर से दिए गये च्वाइस के आधार पर उन्हें कॉलेज आवंटित कर दिया गया है. सीसीडीसी प्रो.मधु सिंह ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि परिणाम विश्वविद्यालय के ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. विद्यार्थियों के पास इसे देखने का दो विकल्प दिया गया है. गेस्ट लॉगिन से प्राप्त अंक और आवंटित कॉलेज का विकल्प दिखेगा. वहीं रजिस्टर्ड लॉगइन से परिणाम देखने के साथ कॉलेज एलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. नामांकन के लिए संबंधित कॉलेज में इसे प्रस्तुत करना होगा.
सीसीडीसी ने बताया कि इस महीने के आखिरी सप्ताह में वोकेशनल कोर्स की नये सत्र की कक्षाओं का संचालन शुरू हो जाएगा. इससे पूर्व नामांकन व अन्य प्रक्रियाएं पूरी कर लेनी है. तीन से 9 जुलाई तक नामांकन का मौका दिया जाएगा. बता दें कि विश्वविद्यालय की ओर से पहली बार वोकेशनल कोर्स में दाखिले के लिए कंबाइंड इंट्रेंस टेस्ट का आयोजन किया गया था. इसमें 2985 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. 37 सौ से अधिक विद्यार्थियों ने डेढ़ दर्जन से अधिक कोर्स के लिए आवेदन किया था. प्रवेश परीक्षा में करीब आठ सौ विद्यार्थी अनुपस्थित रहे थे.
अंकपत्र व अन्य प्रमाणपत्र करने होंगे प्रस्तुत :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है