‘हम पुलिस हैं…’ कहकर लूटी महिला टीचर की चेन, मुजफ्फरपुर में फिल्मी स्टाइल में अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम

Bihar News: मुजफ्फरपुर शहर के बीचोबीच एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है. नगर थाना से महज कुछ कदम की दूरी पर खुद को पुलिस बताकर बदमाशों ने शिक्षिका से तीन लाख रुपये के सोने के गहने ठग लिए और मौके से फरार हो गए.

By Anshuman Parashar | August 4, 2025 7:49 PM
an image

Bihar News: मुजफ्फरपुर शहर के बीचोबीच, जहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस की मौजूदगी रहती है, वहीं सोमवार की शाम अपराधियों ने सुरक्षा व्यवस्था को खुली चुनौती दे दी. नगर थाना से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर तिलक मैदान रोड पर बाइक सवार दो युवकों ने खुद को पुलिसवाला बताकर एक रिटायर्ड शिक्षिका से करीब तीन लाख रुपये के सोने के गहने ठग लिए. सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी बेधड़क नगर थाना के सामने से होकर फरार हो गए.

महिला से बोले– ‘हम पुलिस हैं, आगे चेन लूट हुई है’

पीड़िता रजिया साहिन, जो मिठनपुरा गुमटी स्थित अपने घर से तिलक मैदान रोड पर अपने मायके जा रही थीं, उन्होंने पानी टंकी चौक पर ई-रिक्शा से उतरकर फल खरीदा और फिर एक पैडल रिक्शा में बैठीं. जैसे ही वह मोतीझील पार कर नगर थाना के पास पहुंचीं, पीछे से आए दो युवक बाइक पर सवार थे. उन्होंने उन्हें रोका और खुद को पुलिसकर्मी बताकर कहा “आगे एक महिला से चेन लूट की गई है, विरोध पर उसे चाकू मारा गया है. आप अपने गहने उतार लीजिए, हम लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि महिलाएं गहने पहनकर बाहर न निकलें.”

दूसरे व्यक्ति ने भी किया पुष्टि, शिक्षिका आ गईं झांसे में

इसी दौरान एक और व्यक्ति सामने आया और उसने भी वही कहानी दोहराई. दोहरी पुष्टि के बाद शिक्षिका रजिया साहिन पूरी तरह से झांसे में आ गईं. उन्होंने गले की सोने की चेन और हाथ की दो अंगूठियां निकालकर उन्हें सौंप दीं. जब तक उन्हें कुछ समझ आता, दोनों युवक तेजी से बाइक स्टार्ट कर भाग निकले.

पुलिस पर उठे सवाल, अपराधियों का सुराग नहीं

वारदात शहर के सबसे संवेदनशील और हाई अलर्ट इलाके में हुई है, जिससे पुलिस महकमे पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. नगर थाना के पास से होकर अपराधियों का यूं फरार हो जाना चौकाने वाला है. पुलिस ने पीड़िता के बयान पर केस दर्ज कर लिया है और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

Also Read: कौन हैं पूर्णिया की SHO शबाना आजमी? जिनकी एक पोस्ट पर DIG ने बैठा दी जांच, जानिए क्या है पूरा मामला

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version