रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी पर चलेगा मुकदमा, डीएम ने दी अनुमति

Revenue employee caught red handed

By Prabhat Kumar | April 1, 2025 9:50 PM
an image

जसपाल कुमार ने दाखिल खारिज करने के लिए महंत मनियारी के नवीन कुमार चौधरी से 20,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर कुढ़नी अंचल के अमरख हल्का में राजस्व कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया था. तत्कालीन राजस्व कर्मचारी जसपाल कुमार पर दाखिल खारिज करने के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप है.डीएम सुब्रत कुमार सेन ने साक्ष्यों और रिश्वत से संबंधित कॉल रिकॉर्डिंग की जांच के बाद जसपाल कुमार पर लगे आरोपों को सही पाया है.डीएम ने जसपाल कुमार के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है और निगरानी विभाग को भी इस बारे में सूचित कर दिया है.अपर पुलिस महानिदेशक, विशेष निगरानी इकाई पटना ने मुकदमा चलाने की अनुमति के लिए प्रस्ताव भेजा था, जिसके साथ साक्ष्य और कॉल रिकॉर्डिंग भी संलग्न थी.दिसंबर माह में जसपाल कुमार ने दाखिल खारिज करने के लिए महंत मनियारी के नवीन कुमार चौधरी से 20,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी.पीड़ित ने निगरानी थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जसपाल कुमार को रंगेहाथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.विभाग ने भी तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी कर्मचारी को निलंबित कर दिया था.जिलाधिकारी ने कहा कि साक्ष्यों की जांच से पता चलता है कि मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त सबूत हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version