मेगा टिकट चेकिंग अभियान से 27.79 लाख की राजस्व प्राप्ति

Revenue of 27.79 lakhs received

By LALITANSOO | July 25, 2025 8:19 PM
an image

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल मेगा टिकट जांच अभियान चलाया गया. इस सघन अभियान के तहत अलग-अलग टीम सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नवगछिया सहित मंडल के प्रमुख स्टेशनों और ट्रेनों में एक साथ टिकटों की जांच की गयी. अभियान के दौरान, बिना टिकट यात्रा, गलत श्रेणी में यात्रा, अनियमित टिकट और मासिक पास के दुरुपयोग से जुड़े कुल 3,866 मामलों से 27,79,245 का रिकॉर्ड राजस्व प्राप्त हुआ. इस संयुक्त कार्रवाई में अनुभवी टिकट निरीक्षक, वाणिज्य निरीक्षक और आरपीएफ टीमों ने काम किया. यह अभियान मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद व सीनियर डीसीएम रौशन कुमार के नेतृत्व में चला. रेल प्रशासन ने यात्रियों को जागरूक करते हुए बिना टिकट यात्रा से बचने और रेलवे नियमों का पालन करने की अपील की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version