लोकसभा चुनाव से जुड़े क्विज में 5 लाख तक पुरस्कार पाने का मौका, जवाब देने के लिए मिलेंगे 300 सेकेंड

My Gov पोर्टल की ओर से एक रचनात्मक पहल की गई है. लोकसभा चुनाव से संबंधित क्विज में भाग लेकर 5 लाख रुपये तक का नकद पुरस्कार पाने का मौका दिया गया है.

By Anand Shekhar | March 17, 2024 12:18 AM
feature

मुजफ्फरपुर. लोकसभा चुनाव में युवाओं और खासकर पहली बार वोट करने वालों को जागरूक करने के उद्देश्य से माई गॉभ पोर्टल की ओर से रचनात्मक पहल की गई है. लोकसभा चुनाव से जुड़े क्विज में शामिल होकर पांच लाख रुपये तक का नगद पुरस्कार पाने का मौका दिया गया है. महिला वोटर्स को वोटिंग के लिए आगे आने और बढ़-चढ़कर मतदान करने के लिए वर्तमान में लोकसभा सीटों की संख्या से लेकर मतदाताओं के अधिकार से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देना होगा.

प्रतिभागियों को 300 सेकेंड का समय मिलेगा और इस अवधि में 20 प्रश्नों का उत्तर देना होगा. इसमें नकारात्मक मार्किंग नहीं की जायेगी, लेकिन प्रश्नों को स्किप का विकल्प नहीं मिलेगा. इसमें शामिल होने के लिए माई गॉभ के आधिकारिक पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा. इसके बाद निर्धारित अवधि में क्विज में ऑनलाइन शामिल होना पड़ेगा.

क्विज में शामिल होने के लिए कोई रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं है. बता दें कि भारत सर्वाधिक युवाओं की आबादी वाला देश है. ऐसे में मतदान में युवाओं की सहभागिता अधिक से अधिक हो तो यह लोकतंत्र की मजबूती के लिए बेहतर साबित होगा. ऐसे में सरकार की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से यह कवायद की जा रही है.

दो विस को छोड़ नौ विस में 85 प्लस वोटर में महिलाओं की संख्या अधिक

हमेशा से ऐसा माना जाता रहा है कि औरतें पुरुषों से ज्यादा जिंदगी जीती है. इसको लेकर दुनियाभर के वैज्ञानिकों के इस संदर्भ में अपने अपने शोध के माध्यम से अपना अपना पक्ष रखा है. लेकिन अभी जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर 85 प्लस उम्र के वोटरों की संख्या जो जारी की गयी है उसमें यह बात सच साबित हुई है. जिले में 11 विधानसभा में 85 प्लस उम्र के वोटरों की कुल संख्या 21873 है. लेकिन इसमें पुरुष वोटर 10517 और महिला वोटर 11356 है. 85 प्लस उम्र में महिला वोटर की संख्या पुरुष वोटर की तुलना में 839 अधिक है.

11 विधानसभा में केवल मुजफ्फरपुर और साहेबगंज विधान सभा को छोड़ शेष विधान सभा में महिला वोटर की संख्या पुरुष से अधिक है. मुजफ्फरपुर विस में पुरुष वोटर की संख्या महिला की तुलना में 275 अधिक है. लेकिन साहेबगंज विधान सभा में पुरुष वोटर की संख्या महिला की तुलना में 4 अधिक है. इसमें सबसे अधिक 1309 महिला वोटर कुढ़नी और 1300 महिला वोटर कांटी विधानसभा क्षेत्र में है. वहीं 85 प्लस पुरुष वोटर की बात करे तो सबसे अधिक कांटी विधानसभा में 1236, मुजफ्फरपुर में 1172, कुढ़नी में 1135 इनकी संख्या है.

विधानसभा वार 85 प्लस (उम्र) वोटर की संख्या

  • विस : पुरुष : महिला : थर्ड जेंडर : कुल वोटर
  • – गायघाट : 1077 : 1219 : 0 : 2296
  • – औराई : 874 : 1184 : 0 : 2058
  • – मीनापुर : 732 : 888 : 0 : 1620
  • – बोचहां : 745 : 787 : 0 : 1532
  • – सकरा : 614 : 664 : 0 : 1278
  • – कुढ़नी : 1135 : 1309 : 0 : 2444
  • – मुजफ्फरपुर : 1172 : 897 : 0 : 2069
  • – कांटी : 1236 : 1300 : 0 : 2536
  • – बरूराज : 691 : 786 : 0 : 1477
  • – पारू : 1187 : 1272 : 0 : 2459
  • – साहेबगंज : 1054 : 1050 : 0 : 2104
  • – कुल 11 विस : 10,517 : 11356 : 0 : 21,873


जिले में कुल दिव्यांग वोटर की संख्या 24080 है. इसमें 14,505 पुरुष, 9574 महिला व 1 थर्ड जेंडर वोटर है. सबसे अधिक दिव्यांग वोटर की संख्या औराई विधानसभा क्षेत्र में 3239 है. इसके बाद कांटी विस में 2820, सकरा विस में 2448 दिव्यांग वोटर की संख्या है. वहीं सबसे कम दिव्यांग वोटर मुजफ्फरपुर विस में 1095 है.

विधानसभा वार पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग) वोटर की संख्या

  • विस : पुरुष : महिला : थर्ड जेंडर : कुल वोटर
  • – गायघाट : 1328 : 1048 : 0 : 2376
  • – औराई : 1863 : 1376 : 0 : 3239
  • – मीनापुर : 1343 : 931 : 0 : 2274
  • – बोचहां : 1092 : 644 : 0 : 1736
  • – सकरा : 1533 : 915 : 0 : 2448
  •  कुढ़नी : 1298 : 815 : 0 : 2113
  • – मुजफ्फरपुर : 671 : 424 : 0 : 1095
  • – कांटी : 1785 : 1035 : 0 : 2820
  • – बरूराज : 1032 : 623 : 0 : 1655
  • – पारू : 1443 : 986 : 1 : 2430
  • – साहेबगंज : 1117 : 777 : 0 : 1894
  • – कुल 11 विस : 14,505 : 9574 : 1 : 24,080
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version