बिहार के इस जिले में बर्तन बाजार हुआ गुलजार, लग्न में हर दिन 60 लाख का कारोबार
Bihar News: शादी-विवाह के सीजन में मुजफ्फरपुर का बर्तन बाजार गुलजार हो गया है. हर दिन करीब 50-60 लाख रुपये का कारोबार हो रहा है. उत्तर बिहार के कई जिलों से खरीदार यहां पहुंच रहे हैं. खासकर फुलहा और पीतल के बर्तनों की मांग बढ़ी है, जिससे बाजार में 25% की ग्रोथ देखी जा रही है.
By Anshuman Parashar | February 22, 2025 8:06 PM
Bihar News: मुजफ्फरपुर में शादी-ब्याह के सीजन में उत्तर बिहार का प्रमुख बर्तन बाजार गुलजार हो गया है. यहां से हर दिन 50-60 लाख रुपये का कारोबार हो रहा है. बढ़ती मांग के कारण बाजार में करीब 25 फीसदी की बढ़ोतरी देखी जा रही है. स्थानीय खरीदारों के अलावा दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, शिवहर, पश्चिमी चंपारण और पूर्वी चंपारण जैसे जिलों के व्यापारी भी बर्तन खरीदने सरैयागंज और चैंबर ऑफ कॉमर्स गली स्थित दुकानों पर पहुंच रहे हैं.
मुरादाबाद-मिर्जापुर से आ रहे पीतल और फुलहा के बर्तन
मुजफ्फरपुर का बर्तन बाजार सिर्फ स्टील तक सीमित नहीं है. फुलहा के बर्तन मुरादाबाद और कोलकाता से, पीतल के बर्तन मिर्जापुर और बनारस से, जबकि स्टील के बर्तन दिल्ली और कोलकाता से मंगाए जाते हैं. दुकानदारों के मुताबिक पहले स्टील की मांग ज्यादा थी, लेकिन अब पीतल और फुलहा के बर्तन ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं.
पूजा सामग्री की भी खूब मांग
पूजा के लिए भी बर्तन बाजार में तांबे और पीतल के बर्तनों की बिक्री जोरों पर है. दुकानों में तांबे की कटोरी, गिलास, चम्मच, जग और थाली का स्टॉक उपलब्ध है. खास तौर पर नवरात्र और छठ के दौरान पीतल की थाली और ढलवां बटलोही की खरीदारी बढ़ जाती है. ढलवां बटलोही मिर्जापुर से और हल्के वजन वाली बटलोही जगाधरी से चादर के साथ मंगाई जाती है.
स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि उत्तर बिहार के अन्य जिलों में भी बर्तनों की मांग तेजी से बढ़ रही है. शादी-ब्याह और त्योहारों के अलावा सामान्य दिनों में भी कारोबार अच्छा चल रहा है. दुकानदारों को उम्मीद है कि आने वाले महीनों में बर्तनों का बाजार नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.