उजड़ गया परिवार! एक साथ उठी मां-बेटे की अर्थी, बहन की हालत गंभीर

Road Accident: मुजफ्फरपुर में एक सड़क हादसा हो गया है, जिसमें मां-बेटे की मौत हो गई है. वहीं, बहन गंभीर रूप से घायल हो गयी है. तीनों बाइक से देर रात मेला देखकर घर लौट रहे थे. इस दौरान सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | April 14, 2025 3:35 PM
feature

Road Accident: बिहार के मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया है, जिसमें मां-बेटे की मौत हो गई है. वहीं एक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घायल का इलाज शहर के एसकेएमसीएच में चल रहा है. पूरा मामला जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के बरहेता चौक है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं, घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. मृतक की पहचान रामपुर हरी थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव के रहने वाले अमन कुमार और उसकी मां ललिता देवी के रूप में की गई है. वहीं, घायल मृतक की बहन है.

सामने से आ रही कार ने मारी टक्कर

मृतक के चाचा ने बताया, “सभी बाइक पर सवार होकर गरहां पशु मेला देखने गए थे. देर रात मेला से वापस आते समय सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे तीनों लोग सड़क पर गिर गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि भतीजे अमन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, उनकी मां और बहन गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना पर जुटी स्थानीय लोगों की भीड़ ने दोनों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच पहुंचाया. इलाज के दौरान मृतक के मां की भी मौत हो गई. भतीजी की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा होता देख कार चालक मौके से फरार होने की कोशिश की. लेकिन, लोगों ने उसे पकड़ लिया. 

स्थानीय लोगों ने ही घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. भतीजी को अभी प्राइवेट अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version