मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
ब्लैक स्पॉट पर कार्रवाई और नए हॉटस्पॉट की पहचान
बैठक में बताया गया कि जिले में पहले से चिह्नित 40 ब्लैक स्पॉट (दुर्घटना संभावित क्षेत्र) पर आवश्यक कार्रवाई पूरी कर ली गई है. इसके अतिरिक्त, 9 नए ब्लैक स्पॉट का स्थल निरीक्षण किया गया है. इन 9 चिह्नित ब्लैक स्पॉट पर ट्रैफिक सिग्नल, रंबल स्ट्रिप, स्पीड ब्रेकर और साइनेज लगाने की कार्रवाई चल रही है. ये नए ब्लैक स्पॉट एनएच 77 (मीनापुर प्रखंड अंतर्गत धर्मपुर हनुमान मंदिर के पास, फकुली ओपी के निकट, रेवा के निकट), एनएच 28 (सीआरपीएफ कैंप, सुधा डेयरी के पास), एनएच 722 (अंबारा चौक, करजा थाना के पूरब 4 किलोमीटर मड़वन में), एनएच 57 (बखरी के पास) और एनएच 74 (धनैया के पास) स्थित हैं. एनएचहिट एंड रन मामलों में मुआवजा और गुड सेमेरिटन को प्रोत्साहन
सड़क दुर्घटनाओं के वर्षवार आंकड़े
2024 में यह संख्या घटकर 652
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है