::: एनएच से सीधे शहर को कनेक्ट करता है मझौलिया रोड, लंबे समय से जर्जर स्थिति होने के कारण लोगों को हो रही थी परेशानी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मझौलिया गुमटी से लेनिन चौक तक की जर्जर सड़क का निर्माण कार्य आखिरकार शुरू हो गया है. नगर निगम ने इस महत्वपूर्ण सड़क का कालीकरण कराना प्रारंभ कर दिया है. शहरवासियों को उम्मीद है कि अगले एक महीने के भीतर यह सड़क पूरी तरह से बनकर तैयार हो जायेगी. यह सड़क लंबे समय से गड्ढों से भरी हुई थी, जिससे आवागमन में भारी परेशानी हो रही थी. यह मार्ग आवासीय और व्यावसायिक दोनों दृष्टियों से बेहद महत्वपूर्ण है. इसके किनारे कई बड़े होटल, रेस्टोरेंट, स्कूल और घनी आबादी क्षेत्र हैं. एनएच (राष्ट्रीय राजमार्ग) से मझौलिया गुमटी होते हुए लोग सीधे शहर के लेनिन चौक पर इसी सड़क से निकलते हैं. इसके अलावा, गोबरसही और रामदयालुनगर रोड पर जाम या अन्य समस्या होने पर शहर के लोग एनएच पर जाने के लिए भी इसी रास्ते का उपयोग करते हैं. नगर निगम इस सड़क का निर्माण एनकैप के माध्यम से करा रहा है. सड़क की कुल लंबाई 1193 मीटर है और इसके निर्माण पर लगभग 75 लाख रुपये की लागत आयेगी. नगर निगम आयुक्त विक्रम विरकर के अनुसार, इस परियोजना के तहत सड़क पर बने सभी गड्ढों की मरम्मत की जायेगी और उस पर 25 मिमी मोटाई की मैस्टिक सतह बिछाई जायेगी. इससे सड़क की मजबूती और टिकाऊपन में काफी वृद्धि होगी, जिससे यातायात और भी सुगम तथा सुरक्षित हो पायेगा. इस पहल से शहर में यातायात व्यवस्था बेहतर होने और नागरिकों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.फोटो दीपक :: 18
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है