: सदर पुलिस को दिये स्वीकारोक्ति बयान में दीपाली ने दी कई अहम जानकारी : मिठू के साथ- साथ अरविंद, मंजीत, मन्नान व कुणाल के बारे में मिला सुराग : लूट की राशि का सरगणेशदत्त नगर में किराये के मकान में करता था बंटवारा संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाने से जेल गयी 25 हजार के इनामी अपराधी मो. अनवर उर्फ मिठू की प्रेमिका दीपाली यादव बिहार विवि के जियोग्राफी डिपार्टमेंट में पीजी (स्नातकोत्तर ) की छात्रा है. वह पिछले एक साल से अनवर उर्फ मिठू के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. जेल जाने से पहले पुलिस को दिये स्वीकारोक्ति बयान में दीपाली ने हाईवे लुटेरा गिरोह के शातिर मो. अनवर और उसके चार साथियों के बारे में कई अहम जानकारी दी है. उसने पुलिस को बताया है कि वह मूल रूप से वैशाली जिला के मंसूरपुर फुलार गांव की रहने वाली है. पीजी की पढ़ाई करने के लिए वह सदर थाना क्षेत्र के सरगणेशदत्त नगर में किराये पर कमरा लिया था. उसके पिताजी किसान हैं. मां की बीमारी के कारण उसके पिताजी खर्च के लिए रुपये देरी से भेज रहे थे. इस बीच उनकी दोस्ती सरैया के मोतीचौक के रहने वाले अनवर उर्फ मिठू से हो गयी. इसके बाद वह उसकी बाइक पर बैठकर घूमने लगी. धीरे- धीरे दोस्ती प्यार में बदल गयी. वह पिछले एक साल से अनवर के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. उसके डेरा पर मिठू के साथ वैशाली जिला के भगवानपुर थाना के सहना निवासी अरविंद सहनी अपने एक साथी को लेकर अक्सर आता- जाता था. तीनों मिलकर जहां भी लूट करते थे उसके सामान का बंटवारा उसके किराये के मकान में करते थे. उसके बॉयफ्रेंड के दो साथी में अरविंद सहनी और दूसरा मंजीत कुमार तुर्की के चैनपुर का रहने वाला है. दीपाली का कहना है कि उसके डेरा पर लूट की राशि व सामान का बंटवारा करने के दौरान उसको भी राशि व सामान का कुछ हिस्सा मिलता था. :: मादापुर चौबे में बाइक लूट के दौरान गाड़ी हो गयी थी बंद दीपाली ने पुलिस को दिये स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि 14 जून की रात तीनों अपराधी ने मिलकर मादापुर चौबे गांव में बाइक लूटी थी. जिस बाइक पर सवार होकर लूटपाट करने वे लोग पहुंचे थे वह बाइक स्टार्ट ही नहीं हो पायी. उसको वहीं छोड़कर तीनों अपराधी पकड़े जाने के डर से फायरिंग करते हुए लूटी गयी बाइक पर सवार होकर वहां से निकल गए थे. डेरा आने के बाद तीनों ने इस बात की जानकारी दी थी. किराना दुकान से लूटपाट में कुणाल व मन्नान करता था रेकी 10 जून को चंद्रहठी चौक स्थित अजय किराना स्टोर से जो 30 हजार रुपये की लूट उसके ब्वॉयफ्रेंड व उसके दो साथी ने की थी, उसमें उनके दो मित्र कुणाल व मन्नान ने रेकी की थी. इसके अलावा 16 जून महालक्ष्मी किराना स्टोर्स से एक लाख 15 हजार की लूट में भी कुणाल व मन्नान ने ही रेकी की थी. इसके अलावा 16 जून को तुर्की में अंगद साह की किराना दुकान, 10 जून को शशि कुमार की किराना दुकान, 17 जून को बसरा बाजार पर अनिल साह की किराना दुकान में भी उसके बॉयफ्रेंड ने अपने दोस्तों के साथ वारदात को अंजाम दिया था.
संबंधित खबर
और खबरें