Muzaffarpur : छाजन नहर में डूबने से रग्बी फुटबॉल खिलाड़ी की मौत

Muzaffarpur : छाजन नहर में डूबने से रग्बी फुटबॉल खिलाड़ी की मौत

By ABHAY KUMAR | August 3, 2025 9:57 PM
an image

प्रतिनिधि, कुढ़नी तुर्की थाना क्षेत्र की छाजन बम नहर में रविवार की दोपहर डूबने से राज्यस्तरीय रग्बी फुटबॉल खिलाड़ी की मौत हो गयी. खिलाड़ी ऋषभ कुमार (18) तुर्की थाना क्षेत्र के तुर्की निवासी गणेश राय का पुत्र था. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया गया कि ऋषभ नहर के तटबंध पर टहलने के लिए गया था. इसी दौरान पैर फिसलने से नहर में चला गया, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गयी. ऋषभ रग्बी फुटबॉल का राज्यस्तरीय खिलाड़ी था और वह मेडल भी जीत चुका था. घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग जुट गये़ वहीं मां शर्मीला देवी व पिता भी फूट-फूट कर रोने लगे. पिता ने कहा कि आगे चलकर ऋषभ राज्य के साथ-साथ देश के लिए खेलने का सपना संजो रखा था. लेकिन नियति को उसका सपना मंजूर नहीं था. घटना को लेकर मौजूद लोगों की आंखें नम हो गयी़ं घटना के बाद उमाकांत यादव, वार्ड पप्पू निषाद, पूर्व उपमुखिया नवीन कुमार, कमलेश झा, शंभू पासवान, धर्मेंद्र यादव सहित काफी संख्या में लोग पहुंचे और दुख जताते हुए परिजनों को ढांढ़स बंधाया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version