स्टेशन एरिया मैनेजर से मुख्यालय को भेजा ज्ञापन दीपक – 39 उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन व इस्ट सेंट्रल रेलवे इंप्लाइज यूनियन के संयुक्त तत्त्वावधान में नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के समर्थन में जंक्शन के क्रू लॉबी के बाहर तीन घंटे तक धरना प्रदर्शन किया गया. इसके अलावा ओल्ड पेंशन स्कीम बहाली की मांग की गयी. अध्यक्षता कपिल देव यादव ने की. झुन्नू कुमार ने कहा कि रेलवे निजीकरण की तरफ बढ़ रहा है, इसे हमें अविलंब रोकना होगा. पिनाकी नंदन ने कहा कि हमारे बुढ़ापे की लाठी ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली हो. बिरझन चौधरी ने कहा कि रेलवे में खाली व रिक्त पदों को अविलंब भरा जाये. कपिल देव यादव ने कहा कि अक्सर रेस्ट व छुट्टी पर रोक लगा दी जाती है. ओवर ड्यूटी करायी जा रही है. यह सुरक्षा के साथ खिलवाड़ हो रहा है, जिससे भविष्य में दुर्घटना हो सकती है. धरना के बाद मांगों का ज्ञापन स्टेशन एरिया मैनेजर के माध्यम से मुख्यालय को भेजा गया. कर्मियों की ये है मांग एनपीएस को अविलंब रद्द कर ओपीएस को बहाल करें रेलवे में निजीकरण व निगमीकरण पर अविलंब रोक लगे रेलवे में खाली व रिक्त पदों को अविलंब भरा जाये रेल कर्मचारियों से आठ घंटे से अधिक ड्यूटी नहीं लिया जाये मुजफ्फरपुर लॉबी में मेल व सवारी गाड़ियों की संख्या बढ़ाई जाये ट्रैकमैन को जीवन रक्षक यंत्र अविलंब वितरित किये जाये मुजफ्फरपुर कोचिंग डिपो में स्टॉफ चेंजिंग रूम की व्यवस्था हो
संबंधित खबर
और खबरें