ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर तीन दारोगा समेत छह निलंबित, 17 पुलिसकर्मियों का रोका गया वेतन

Salary of 17 policemen was stopped

By CHANDAN | May 31, 2025 10:19 PM
an image

: एसएसपी सुशील कुमार ने की बड़ी कार्रवाई : निलंबित पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन भेजा संवाददाता, मुजफ्फरपुर ड्यूटी में लापरवाही बरतने, वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना करने व पुलिसिंग में मनमानी करने वाले 23 पुलिसकर्मियों पर एसएसपी सुशील कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है. यातायात थाने में तैनात दरोगा नंद विंद शर्मा, अहियापुर थाने के दरोगा सोनू कुमार गुप्ता, काजीमोहम्मदपुर थाने के दरोगा दिग्विजय कुमार सिंह, काजीमोहम्मदपुर थाने के सिपाही विवेक कुमार, रामपुर हरि थाने के चौकीदार मुन्ना कुमार व कटरा थाने के चौकीदार रौशन सदा को निलंबित किया गया है. उनको सामान्य जीवन भत्ता पर पुलिस लाइन भेजा गया है. वहीं, कांड के निष्पादन में रुचि नहीं लेने पर अहियापुर थाने के दारोगा धर्मेंद्र निषाद, अमर राज, मिथुन कुमार, अनुराधा कुमारी, दिलीप प्रसाद सिंह, गुंजन कुमारी, सोनू गुप्ता और जमादार अब्दुल रिजवान का वेतन (रोक) धारित किया गया है. छुट्टी पूरी होने के बावजूद ड्यूटी पर नहीं लौटने पर बोचहां थाने के दारोगा सरिता कुमारी, रामपुर हरि थाना के सीमा यादव, मनियारी थाना के असगर अली, अहियापुर थाना के पीटीसी सिपाही चंद्रदेव यादव, पारू थाना के पीटीसी सिपाही अमित कुमार पासवान, मनियारी थाना के महिला सिपाही रविना कुमारी, पुलिस लाइन के सिपाही मुरलीधर सिंह और कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर नगर डीएसपी वन के कार्यालय में तैनात महिला सिपाही नीलम कुमारी का वेतन रोका गया है. एसएसपी ने बताया कि कर्तव्य के प्रति लापरवाही, मनमानेपन व गलत कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी व कर्मी पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. वहीं, बेहतर व उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी व कर्मी को पुरस्कृत किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version