Muzaffarpur News: ट्रेन में एक सिगरेट ने उड़ा दी दर्जनों यात्रियों की नींद, बजने लगा अलार्म, मची अफरातफरी

Muzaffarpur News: गाड़ी संख्या-12557 मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस में घटना उस समय हुई जब अधिकांश यात्री गहरी नींद में सो रहे थे. गाड़ी के एम-1 कोच में अलार्म की तेज आवाज सुनकर यात्रियों की नींद खुली और वे दहशत में आ गए.

By Paritosh Shahi | April 21, 2025 5:05 AM
an image

Muzaffarpur News: रात के समय चलती सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में सिगरेट के धुआं की वजह से फायर अलार्म बजने लगा. जिससे सो रहे दर्जनों यात्रियों की नींद खुल गई और अफरा-तफरी मच गयी. बीते शनिवार की रात के करीब 11.15 गाड़ी लखनऊ के आसपास थी तभी अचानक अलार्म बजने लगी. अलार्म बजने के तुरंत बाद ट्रेन के कर्मचारियों ने स्थिति को संभाला और जांच शुरू की. लेकिन अलार्म बंद नहीं हो रहा था. करीब 15 मिनट तक लगातार अलार्म बजते रहा. जिसके बाद घबरा कर यात्रियों ने रेल अधिकारी से लेकर मंत्रालय तक से शिकायत की.

सिगरेट के धुआं के कारण बजने लगा अलार्म

कोच में सफर कर रहे अधिवक्ता बिजेंद्र नाथ चौधरी ने अलार्म बजने को लेकर शिकायत की. जिसके बाद जिसके बाद डीआरएम सोनपुर की ओर से मामले को लेकर डीआरएम लखनऊ को सूचित किया गया है. हालांकि कोच स्टाफ अलार्म को बंद कर चुके थे. यात्रियों ने बताया कि एक यात्री ने शौचालय में छिपकर सिगरेट जलाई, जिसका धुआं फैलने पर डिब्बे में लगे स्मोक डिटेक्टर ने तुरंत अलार्म बजा दिया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

सुरक्षा को लेकर सही नहीं

हाल में यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए, रेलवे ने ट्रेन के अंदर सिगरेट पीने पर सख्ती बढ़ा दी है. नये नियमों के तहत, यदि कोई यात्री ट्रेन के डिब्बे या शौचालय में धूम्रपान करते हुए पाया जाता है, तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है और कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है. हाल ही में हुई कुछ घटनाओं, जिनमें सिगरेट के धुएं के कारण फायर अलार्म बजने से यात्रियों को परेशानी हुई, जिसके बाद रेलवे प्रशासन ने यह कड़ा कदम उठाया है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के इन 5 जिलों में 21 अप्रैल तक होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version