सरस्वती पूजा चंदा विवाद में BRABU परिसर बना रणक्षेत्र, छात्रों के बीच जमकर मारपीट और रोड़ेबाजी

Clash In BRABU: मुजफ्फरपुर BRABU में सरस्वती पूजा के चंदा को लेकर सोमवार को दो छात्र गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई. सोशल साइंस ब्लॉक परिसर में हुई मारपीट और रोड़ेबाजी ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया, जिससे विश्वविद्यालय परिसर में अफरातफरी मच गई.

By Anshuman Parashar | January 27, 2025 8:53 PM
an image

Clash In BRABU: मुजफ्फरपुर में सरस्वती पूजा के चंदा विवाद ने सोमवार को ब्रह्मपुरा स्थित BRABU के पीजी वन और ठक्कर बापा हॉस्टल के छात्रों के बीच तनावपूर्ण माहौल बना दिया. सोशल साइंस ब्लॉक परिसर में दोनों गुटों के बीच जमकर लात-घूसे, हॉकी स्टिक और रोड़ेबाजी हुई, जिससे करीब 10 मिनट तक परिसर रणक्षेत्र बना रहा.

तनाव का माहौल, पुलिस ने संभाला मोर्चा

रोड़ेबाजी और हिंसा में सोशल साइंस ब्लॉक के कई कमरों के शीशे टूट गए, वहीं एक बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही विवि थानेदार प्रवीण कुमार और काजीमोहम्मदपुर थानेदार रवि गुप्ता अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. दोनों गुटों को शांत कराने के बाद पुलिस ने हॉस्टल के बाहर सुरक्षा बल तैनात कर दिए.

चार छात्र घायल, कोई शिकायत दर्ज नहीं

हिंसा और पथराव के दौरान दोनों पक्षों से चार छात्र घायल हुए, जिन्होंने सदर और निजी अस्पतालों में इलाज कराया. हालांकि, देर शाम तक किसी भी पक्ष ने थाने में लिखित शिकायत नहीं की थी.

घटना की वजह: चंदा मांगने पर विवाद

ठक्कर बापा हॉस्टल के छात्र रंजन कुमार का आरोप है कि इंटर परीक्षा के एडमिट कार्ड लेने के दौरान पीजी वन के 15-20 छात्र हॉस्टल पहुंचे और सरस्वती पूजा के लिए चंदा मांगने लगे. चंदा देने से इनकार करने पर रंजन के साथ मारपीट की गई. रंजन के भाई राजू कुमार को बुलाने पर उन पर भी हमला किया गया और उनकी बाइक क्षतिग्रस्त कर दी गई.

सोशल साइंस ब्लॉक में बढ़ा तनाव

स्थानीय लोगों के अनुसार, पीजी वन के छात्र सोशल साइंस ब्लॉक के समीप खड़े थे, तभी ठक्कर बापा हॉस्टल के छात्र बड़ी संख्या में वहां पहुंचे. इसके बाद दोनों गुटों में मारपीट शुरू हो गई. एक गुट के छात्र ब्लॉक के अंदर चले गए, जिसके बाद दूसरे गुट ने रोड़ेबाजी शुरू कर दी.

छत पर चढ़कर एक-दूसरे को दे रहे थे धमकी

पुलिस के हस्तक्षेप के बाद भी दोनों गुटों के छात्र हॉस्टल की छत पर चढ़कर एक-दूसरे को गाली-गलौज और धमकी देते रहे. पुलिस ने दोनों गुटों को चेतावनी देकर विवाद समाप्त करवाया और कड़ी कार्रवाई की बात कही.

ये भी पढ़े: बक्सर में मुर्गी चारे के बीच से निकली 50 लाख की शराब, ट्रक चालक हुआ गिरफ्तार

पुलिस का बयान

पुलिस अधिकारियों ने कहा, “विवि परिसर में सरस्वती पूजा के चंदा को लेकर विवाद हुआ है. आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. जबरन चंदा वसूली और लॉ एंड ऑर्डर की समस्या होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.”

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version