मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर के बीच B-2 कोच में यात्रियों का सामान चोरी, सरयू-यमुना एक्सप्रेस में हजारों की चोरी

Saryu-Yamuna Express: अमृतसर-जयनगर सरयू-यमुना एक्सप्रेस में बीते रविवार रात चोरी की एक और घटना सामने आई है, जिसमें यात्रियों का पर्स और गहने गायब हो गए. लगातार हो रही ऐसी घटनाएं रेलवे सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं. यात्री डरे हुए हैं और रेल प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

By Paritosh Shahi | July 7, 2025 8:29 PM
an image

Saryu-Yamuna Express: ट्रेनों में चोरी और लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला बीते रविवार देर रात गाड़ी संख्या-14650 अमृतसर-जयनगर सरयू-यमुना एक्सप्रेस का है, जिसमें यात्रियों का 2 पर्स, जिसमें 8 हजार रुपये नकद और आभूषण थे, चोरी हो गया. पीड़ित यात्री भास्कर कुमार झा ने बताया कि यह घटना मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर के बीच बी-2 कोच में हुई.

चोरी का पता चलने पर उन्होंने तुरंत रेल स्कॉर्ट को इसकी सूचना दी. इसके अतिरिक्त, उन्होंने रेलमदद और रेल मंत्रालय को भी टैग करते हुए पूरी घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की. मामले की गंभीरता को देखते हुए आरपीएफ इस्ट सेंट्रल ने तत्काल संज्ञान लिया.

नारायणपुर अनंत आरपीएफ कर रही छानबीन

सोनपुर मंडल के अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट नारायणपुर अनंत और एसआरपी कंट्रोल मुजफ्फरपुर को आवश्यक कार्रवाई के लिए सूचित कर दिया गया है. साथ ही, आरपीएफ कंट्रोल समस्तीपुर को सीइआइआर फॉर्म भरने और एफआईआर दर्ज कराने में यात्री की सहायता करने के निर्देश दिए गए हैं. आरपीएफ द्वारा मामले की गहन छानबीन की जा रही है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

सुरक्षा पर सवाल

हाल के दिनों में पूर्वांचल एक्सप्रेस और कोलकाता-लालकुआं एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में भी चोरी की कई घटनाएं सामने आयी हैं. जो यात्रियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं. इन लगातार हो रही घटनाओं से यात्रियों में भय का माहौल है और वे रेल यात्रा के दौरान अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.

इसे भी पढ़ें: 9 और 10 जुलाई को बिहार के 17 जिलों में आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version