पंचायतों में चलेगा जनधन, बीमा और पेंशन योजनाओं का सैचुरेशन कैंपेन

Saturation campaign of pension schemes

By Prabhat Kumar | July 1, 2025 8:00 PM
an image

अभियान 30 सितंबर तक चलेगा, शिविरों के दौरान वीडियोग्राफी भी करवाई जायेगी मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर प्रधानमंत्री जन धन योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, और अटल पेंशन योजना का लाभ ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए एक बड़ा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इसे लेकर वित्त विभाग ने सभी डीएम को इस बारे में सूचित कर दिया है और सैचुरेशन कैंपेन (परिपूर्णता अभियान) चलाने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं करने को कहा है. इस अभियान के तहत, ग्राम पंचायतों में विशेष शिविर लगाए जायेंगे. इन शिविरों में प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मिलकर काम करेंगे, ताकि आम लोगों को एक साथ लाकर उन्हें इन महत्वपूर्ण वित्तीय समावेशी योजनाओं के बारे में पूरी जानकारी दी जा सके. भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा सभी राज्यों को इस अभियान के लिए पहले ही सूचित किया जा चुका था, और इसे धरातल पर उतारने की शुरुआत हो रही है. यह अभियान 30 सितंबर तक चलेगा, जिसके लिए बड़े पैमाने पर प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा. इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि अधिक से अधिक लोग इन शिविरों में पहुंचे और इन योजनाओं का लाभ उठा सकें, जिससे वित्तीय सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. शिविरों के दौरान की वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी, जिसे बाद में वित्त विभाग को भेजना होगा, ताकि अभियान की प्रगति और प्रभाव का आकलन किया जा सके. इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय साक्षरता बढ़ेगी और लोग सरकार की इन कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ पायेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version