Home बिहार मुजफ्फरपुर आजाद समाज पार्टी ने किया भाईचारा बचाओ महारैली का आयोजन

आजाद समाज पार्टी ने किया भाईचारा बचाओ महारैली का आयोजन

0
आजाद समाज पार्टी ने किया भाईचारा बचाओ महारैली का आयोजन

मुजफ्फरपुर. आजाद समाज पार्टी ने गुरुवार को बैरिया के महेश भगत बनवारी लाल कॉलेज में भाईचारा बनाओ अधिकार बचाओ रैली का आयोजन किया. इस मौके पर पार्टी के सांसद चंद्रशेखर आजाद मुख्य वक्ता के तौर पर शामिल हुए. उन्होंने दलितों पर बढ़ते अत्याचार की चर्चा करते हुए बीटी एकट 1949 और वक्फ संशोधन कानून को रद्द करने की मांग की. चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि जून या जुलाई में गया के महाबोधि मंदिर के समीप पूरे देश से आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता जुटेंगे और वहां पर सभा होगी. तिथि की घोषणा जल्द ही की जायेगी. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गौहर आजाद ने कहा कि हमें अधिकार लेना है तो सरकार में शामिल होना होगा. इसके लिये 85 फीसदी जनता को एकमत होकर वोटिंग करना होगा. दलित-मुस्लिम गठबंधन को मजबूत बनाना होगा. मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी ने भी वक्फ संधोधन कानून को समाप्त करने की मांग रखी. इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक मो इश्तेयाक सहित अन्य ने अपने विचार रखे. अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामनरेश राम ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version