शहर के सभी वार्डों को मिलेंगी पांच-पांच लाख रुपये की योजनाएं

Schemes worth Rs 5 lakh each

By Devesh Kumar | April 9, 2025 8:29 PM
an image

::: निगम बोर्ड में लिये गये निर्णय के बाद पार्षदों ने योजनाओं का चयन कर मेयर को सौंपा

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

शहर के सभी 49 वार्डों में विकास की नई किरण दिखने वाली है. मुजफ्फरपुर नगर निगम ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए प्रत्येक वार्ड में पांच-पांच लाख की लागत से विभागीय स्तर पर विकास कार्य कराने का फैसला किया है. इस निर्णय के बाद निगम प्रशासन भी सक्रिय हो गया है और योजनाओं को धरातल पर उतारने की कवायद तेज हो गयी है. अधिकतर वार्ड पार्षदों ने इस पहल का स्वागत करते हुए अपने-अपने क्षेत्रों की आवश्यकतानुसार योजनाओं का चयन कर महापौर को प्रस्ताव सौंप दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, अधिकांश पार्षदों ने सड़क और नाला निर्माण से संबंधित योजनाओं को प्राथमिकता दी है, जो शहर की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगी. अब इन प्रस्तावों पर अभियंताओं द्वारा विस्तृत प्राक्कलन (एस्टीमेट) तैयार किया जायेगा. प्राक्कलन तैयार होने के बाद आगे की प्रशासनिक प्रक्रियाएं पूरी की जायेंगी और जल्द ही इन विकास कार्यों को शुरू कर दिया जायेगा. नगर निगम का यह कदम शहर के प्रत्येक वार्ड में समान विकास सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version