जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार आज सुबह, एक निजी स्कूल, चंद्रशील विद्यालय की बस 35 बच्चों को उनके घरों से लेकर स्कूल जा रही थी, तभी अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में कई बच्चे घायल हो गए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही मोतीपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी बच्चों को बस से निकालकर इलाज के लिए भेजा गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सभी घायल बच्चों का चल रहा इलाज
डीएसपी वेस्ट ने बताया कि मोतीपुर थाना क्षेत्र में 35 बच्चों को ले जा रही एक स्कूल बस के पलटने की सूचना मिली है. मोतीपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर बस में सवार सभी 35 बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. बस कैसे पलटी, इसकी जांच की जा रही है. किसी बच्चे को गंभीर चोट आने की सूचना नहीं है. सभी बच्चों के परिजनों को सूचना दी जा चुकी है.
Also Read: अगले तीन माह में नक्सलमुक्त होगा बिहार, पुलिस मुख्यालय ने तैयार किया एक्शन प्लान