मुजफ्फरपुर. बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से तीसरे चरण में अनुशंसित विद्यालय अध्यापकों को विद्यालय आवंटित कर दिया गया है. शिक्षा विभाग की ओर से अनुशंसित अभ्यर्थियों के लिए पत्र जारी किया गया है. कहा गया है कि विद्यालय आवंटन वाले अभ्यर्थी विद्यालय पदस्थापन पत्र व योगदान पत्र आवंटित विद्यालय के प्रखण्ड संसाधन केन्द्र से 13 मई को सुबह 10:00 बजे से प्राप्त कर सकेंगे. विद्यालय अध्यापकों को आवंटित प्रखण्ड के बीआरसी पर औपबंधिक नियुक्ति पत्र, आधार कार्ड के साथ उपस्थित होना है. इन दस्तावेजों को दिखाने पर उन्हें विद्यालय पदस्थापन व योगदान पत्र प्राप्त दिया जाएगा. पावती पर उन्हें अपना हस्ताक्षर, मोबाइल नम्बर दर्ज करना होगा. 15 से 31 मई तक आवंटित विद्यालयों में कागजातों के साथ उपस्थित होकर उन्हें योगदान देने को कहा गया है. विद्यालय प्रधानों काे कहा गया है कि वे विद्यालय अध्यापक के योगदान के बाद उनके योगदान पत्र पर योगदान की तिथि व समय दर्ज करेंगे. अपना हस्ताक्षर, मुहर लगाकर अपने प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, कार्यालय में अध्यापक के योगदान की सूचना उनके योगदान पत्र, पदस्थापन पत्र व अन्य कागजातों के साथ जमा करेंगे. प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारियों को कहा गया है कि प्रतिदिन योगदान किये विद्यालय अध्यापकों से संबंधित कागजात, योगदान पत्र का फोल्डर लेखापाल के माध्यम से जिला कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही अध्यापकों का विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन योगदान कराना सुनिश्चित करने को कहा गया है. डीपीओ स्थापना प्रखण्डों से प्राप्त योगदान पत्र, कागजातों का समुचित संधारण कराते हुए ऑनलाइन योगदान कराएंगे. योगदान की तिथि से ही विद्यालय अध्यापकाें का वेतन शुरू हो जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें