वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
विवि ने पिछले सत्र में सिर्फ एक वर्ष के लिए हिंदी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, भूगोल व जूलॉजी विषयों में 56-56 सीटें बढ़ाई थीं. अब नये सत्र से इन विषयों में भी सीटों की संख्या 2023-27 बैच के अनुसार ही तय की जायेगी. इससे अंगीभूत व संबद्ध, दोनों प्रकार के कॉलेजों में सीटों पर असर पड़ेगा. डीएसडब्ल्यू डॉ आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि नये सत्र में होने वाले नामांकन से पहले सीटों की संख्या तय की जायेंगी. नामांकन की प्रक्रिया जून तक चलेगी और जुलाई से नये सत्र की कक्षाएं शुरू हो जायेंगी. अब तक स्नातक में नामांकन के लिए 1 लाख 37 हजार आवेदन प्राप्त हो चुके हैं.
सीटें तय करने की प्रक्रिया शुरू
नये सत्र में नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से पहले स्नातक की सीटें तय करने की कवायद विश्वविद्यालय स्तर पर शुरू कर दी गयी है. अगले दो दिनों में चार वर्षीय स्नातक कोर्स के लिए सीटों की अंतिम संख्या निर्धारित कर दी जाएगी. वर्तमान में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 मई तक जारी है.
जून में पहली मेरिट लिस्ट, जुलाई से कक्षाएं
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, सीटों की संख्या तय होते ही विश्वविद्यालय द्वारा पहली मेधा सूची जारी की जाएगी. उम्मीद है कि जून के पहले सप्ताह में मेरिट लिस्ट जारी कर नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. विश्वविद्यालय द्वारा तीन मेरिट लिस्ट जारी किए जाने की संभावना है. यदि इसके बाद भी सीटें रिक्त रहती हैं, तो स्पॉट नामांकन का विकल्प भी दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है