मुजफ्फरपुर . एलएस कॉलेज में चल रहे होमगार्ड बहाली में सोमवार को महिला अभ्यर्थियों ने अपना दमखम दिखाया. शारीरिक दक्षता की सभी बाधा व मेडिकल जांच पास करने के बाद 370 ने फाइनल मेधा सूची में अपनी जगह बनायी है. बहाली में शामिल होने के लिए तड़के सुबह साढ़े तीन बजे 486 महिला अभ्यर्थी मैदान में पहुंची थी. एडमिट कार्ड की जांच करने के बाद सभी का बायोमैट्रिक जांच की गयी. फिर चेस्ट नंबर का जैकेट पहनाकर उनकी दौड़ करायी गयी. इसमें 298 दौड़ में सफल हुए. हाइट, चेस्ट व अन्य जांच में 73 छठे. मेडिकल में सात को अनफिट घोषित किया गया. बाकी 370 अभ्यर्थी फाइनल मेधा सूची के लिए चयनित किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें