हर मंगलवार को खुलेगा काउंटर. पहले दिन 100 से अधिक दिव्यांगजनों ने कराया रजिस्ट्रेशन :वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल के मॉडल अस्पताल में अब दिव्यांगजनों को पर्ची कटाने के लिए भीड़ में लाइन नहीं लगानी पड़ेगी. अस्पताल प्रशासन ने दिव्यांगजनों के लिए अलग काउंटर की व्यवस्था शुरू की है. मंगलवार को इस काउंटर का शुभारंभ हुआ. पहले दिन 100 से अधिक दिव्यांगजनों ने इस काउंटर पर रजिस्ट्रेशन कराया. अधीक्षक बाबू साहब झा ने बताया कि इस काउंटर पर केवल दिव्यांगजन ही रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. यह काउंटर प्रत्येक मंगलवार को खुलेगा. जहां दिव्यांगजन रजिस्ट्रेशन कराकर अपना प्रमाण पत्र बनवा सकेंगे. साथ ही. जिन्हें इलाज की आवश्यकता होगी. वे भी रजिस्ट्रेशन कराकर उपचार करा सकेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें