वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर श्रावणी मेला में सुरक्षित व निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर कांवरिया पथ और ठहराव स्थल में बिजली व्ववस्था को दुरूस्त किया जाना है. इसको लेकर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल शहरी एक के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार ने आपूर्ति प्रकोष्ठ के सभी सहायक विद्युत अभियंताओं (एईई) और कनीय अभियंताओं (जेईई) को पत्र लिखकर निर्देश जारी किया है. कहा है कि कांवरिया ठहराव स्थालों के अलावा कांवरिया पथ में प्रकाश की समुचित प्रबंध करने का आदेश दिया है. साथ ही विद्युत आपूर्ति से जुड़े सभी उपकरणों की मरम्मत कर उन्हें दुरूस्त करने को भी कहा है. मेला रूट में कांवरिया पथ और ठहराव स्थल के पास सर्विस वायर के कनेक्शन रोड क्रॉस नहीं करेंगे. सड़क के दोनों ओर बिजली के खंभे है, ऐसे में जितने भी सर्विस कनेक्शन उसी साइड के बिजली के पोल पर शिफ्ट करें. किसी भी सूरत में सर्विस वायर रोडक्रॉस नहीं करेंगे. सभी जर्जर विद्युत खंभों और तारों को अविलंब बदलें. इसके अलावा ढीले तार कसे जायेंगे. इसके अलावा एहतियातन बिजली खंभों को शॉट रहित बनाने के लिए प्लास्टिक शीट से कवर करना होगा. सभी विद्युत खंभों पर अर्थिंग को मानक के अनुरूप बनाए रखना सुनिश्चित करना होगा. कांवरिया मार्ग में जिन पावर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति होनी है उसमें तीन दिनों के भीतर मेंटेनेंस का काम पूरा करे. हल्की बारिश में बिजली व्यवस्था लड़खड़ायी बिजली कंपनी लाख दावा पेश करे लेकिन हल्की बारिश और हवा चलने पर बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है. अभी रूक रूक कर कुछ देर की बारिश होते ही ब्लैक आउट की स्थिति हो जाती है. इसके बाद लगातार दो से तीन घंटों तक बिजली की आवाजाही लगी रहती है. यह समस्या किसी खास एक इलाकों की नहीं, बल्कि चारों ओर की है. वहीं श्रावणी मेला के मेंटेनेंस को लेकर प्रतिदिन दो से तीन फीडर की बिजली सूचना देकर बंद की जाती है, और कई बार बिना सूचना के भी बिजली बंद होने से उपभोक्ताओं को बिजली संकट से जूझना पड़ता है.
संबंधित खबर
और खबरें