जिले में बनेंगे सात नये पावर सब-स्टेशन, मिलेगी निर्बाध बिजली

जिले में बनेंगे सात नये पावर सब-स्टेशन, मिलेगी निर्बाध बिजली

By Vinay Kumar | June 23, 2025 9:49 PM
an image

मुजफ्फरपुर. जिले में बिजली आपूर्ति को निर्बाध बनाने के लिये नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड सात नये पावर सब-स्टेशनों (पीसीसी) का निर्माण करायेगी. इन नये पीएसएस के बनने से न केवल बिजली आपूर्ति में सुधार होगा, बल्कि जिले भर में बिजली के लोड का संतुलन भी बेहतर हो पाएगा, जिससे उपभोक्ताओं को लंबे पावर कट से राहत मिलेगी. नये पीएसएस का निर्माण बिहार के विभिन्न जिलों में किया जाना है. बिहार सरकार के ऊर्जा विभाग ने महालेखागार को पत्र भेज कर राशि की मांग की है. वर्तमान में जिले में 36 पावर सब-स्टेशन कार्यरत हैं. सात नये पीएसएस के निर्माण के बाद यह संख्या 43 हो जायेगी. इससे बिजली का वितरण नेटवर्क को मजबूत होगा. पिछले कुछ समय से मुजफ्फरपुर जिले को लगातार बिजली आपूर्ति संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. बीते एक पखवारे में ही दो बार बिजली के मेगा फॉल्ट सामने आ चुके हैं, जिससे कम से कम एक लाख से अधिक की आबादी प्रभावित हुई है. नये पीएसएस के निर्माण से इन मेगा फॉल्ट की घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है,

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version