बासदेव पट्टी गांव में हुई घटना, घायलों का चल रहा इलाज प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र के चक इब्राहिम पंचायत के बासदेव पट्टी गांव में पूर्व के विवाद में शुक्रवार को सुबह दो पड़ोसी मो नौशाद और मो शमीम में हुई जमकर मारपीट में सात लोग जख्मी हो गये. मारपीट में मो समीम, उसकी पत्नी सहित पांच लोग और मो नौशाद के पक्ष से दो लोग जख्मी हो गये. वहीं मो शमीम के पक्ष के लोगों को सीएचसी एंबुलेंस से लाया गया, जहां से सभी को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. उधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने आंशिक रूप से जख्मी मो नौशाद सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर थाना आयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि मो शमीम और मो नौशाद दोनों पड़ोसी है और घर के जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. शुक्रवार की सुबह मो नौशाद अपना घर बनाने के लिए जेसीबी से गड्ढा खुदाई करा रहा था. इसी बीच दोनों में विवाद हो गया. दोनों पक्षों में हुई मारपीट में मो शमीम, उसकी पत्नी सहित 5 लोग जख्मी हो गये. वहीं मो नौशाद और एक अन्य जख्मी हो गये. मामले में थाना प्रभारी सुभाष मुखिया ने बताया कि थानाप्रभारी सुभाष मुखिया ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंचकर मामले को शांत करा दिया गया है. वहीं एक पक्ष के तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. दूसरे पक्ष के जख्मी एसकेएमसीएच में इलाजरत हैं. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें