पति से परीक्षा फॉर्म भरने के नाम पर मंगवाये रुपये, ब्वॉयफ्रेंड के साथ फरार

पति से परीक्षा फॉर्म भरने के नाम पर मंगवाये रुपये, ब्वॉयफ्रेंड के साथ फरार

By CHANDAN | April 19, 2025 8:57 PM
an image

:औराई थाना क्षेत्र के की एक विवाहिता शहर आयी थी फॉर्म भरने : 24 घंटे की मशक्कत के बाद अहियापुर में एक मकान में मिली : मायके वाले के समझाने के बाद पति के साथ गयी ससुराल संवाददाता, मुजफ्फरपुर दो माह पहले हुई शादी के बाद नवविवाहिता कॉलेज में फॉर्म भरने के नाम पर शहर आयी. पति से यूपीआइ पर फॉर्म भरने के नाम पर तीन हजार रुपये मंगवा लिया. फिर ब्वॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गयी. विवाहिता काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र स्थित एक प्रतिष्ठित महिला कॉलेज की छात्रा है. पत्नी का कुछ सुराग नहीं मिलने के बाद पति ने दो दिन पहले काजीमोहम्मदपुर थाने में पत्नी की बरामदगी को लेकर लिखित शिकायत दी थी. पुलिस को कहा था कि वह अपने स्तर से खोजबीन कर रहा है. अगर पत्नी नहीं मिलेगी तो एफआइआर कर दीजिएगा. काफी खोजबीन करने के बाद विवाहिता अहियापुर थाना क्षेत्र स्थित एक मकान में मिली. वहां से उसका ब्वॉयफ्रेंड फरार हो गया था. मायके वाले के समझाने के बाद विवाहिता अपने पति के साथ जाने को तैयार हो गयी. इसके बाद पति ने थाने आकर एफआइआर दर्ज करने से इनकार कर दिया. पुलिस को दिये जानकारी में औराई थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने बताया था कि करीब दो माह पहले उसकी शादी रामपुर हरी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की से हुई थी. तीन दिन पहले उसकी पत्नी शहर कॉलेज में फॉर्म भरने का बहाना करके आयी थी. उससे यूपीआइ पर फॉर्म भरने के लिए रुपये भी मंगवाया था. लेकिन, इसके बाद पत्नी का मोबाइल ऑफ हो गया. छानबीन के दौरान पता चला कि वह अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ निकल गयी है. काफी खोजबीन करने के बाद वह अहियापुर थाना क्षेत्र में एक मकान में मिली है. पत्नी से पूछताछ की तो वह बोली कि प्रेमी के साथ ही रहना है. मगर, मायके वाले ने एक गलती माफ करने को कहा तो वह पत्नी को अपने साथ घर ले गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version