Bihar News : बिहार के मुजफ्फरपुर में कानून व्यवस्था को लेकर बड़ी कार्रवाई सामने आई है. करजा थाना में तैनात SHO बीरबल कुशवाहा को SSP सुशील कुमार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. यह कार्रवाई डिप्टी CM विजय कुमार सिन्हा के निर्देश पर की गई है, जिसके बाद पूरे जिले के पुलिस विभाग में हलचल तेज हो गई है.
15 दिन तक दर्ज नहीं किया केस, बालू माफिया से मिलीभगत का आरोप
सूत्रों के अनुसार, करजा थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन से जुड़ा एक वाहन खनन विभाग ने जब्त किया था. लेकिन थानेदार बीरबल कुशवाहा ने 15 दिनों तक उस वाहन पर कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की. स्थानीय लोगों का आरोप है कि थानेदार ने बालू माफिया के साथ साठगांठ कर उन्हें बचाने की कोशिश की. यह पूरा मामला जनता के बीच चर्चा का विषय बना और लोगों ने इस संबंध में डिप्टी CM विजय सिन्हा से शिकायत की.
डिप्टी सीएम ने दिए थे सख्त जांच के आदेश
शिकायत मिलने के बाद डिप्टी CM ने मुजफ्फरपुर के SSP सुशील कुमार को तत्काल जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. SSP ने मामले की जांच कराई, जिसमें थानेदार पर लगे आरोप सही पाए गए. जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद SSP ने बीरबल कुशवाहा को निलंबित कर दिया.
ये भी पढ़े: तीन दिन बाद ज्वाइन करनी थी ड्यूटी, मां की सेवा करने छुट्टी पर आए जवान की सड़क हादसे में मौत
पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
SSP सुशील कुमार के इस कड़े फैसले से जिले के अन्य थाना प्रभारियों में भी हड़कंप मच गया है. पुलिस महकमे में यह संदेश साफ हो गया है कि अब कार्य में लापरवाही, भ्रष्टाचार या माफिया से मिलीभगत किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.