आज प्राण प्रतिष्ठा व रामधुन, कल होगा शिव विवाह का आयोजन प्रतिनिधि, सरैया प्रखंड के खैरा गांव में नवनिर्मित महादेव मंदिर में शिवलिंग स्थापना को लेकर गुरुवार को मंदिर परिसर स्थित यज्ञ स्थल से 151 कन्याओं के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें सैकड़ों श्रद्धालु बैंड-बाजा की धुन पर जयकारा लगाते हुए जैतपुर काली मंदिर के समीप संगम घाट पहुंचे, जहां आचार्य कृष्ण कुमार पांडेय ने जलबोझी करायी. फिर कलश यात्रा संगम घाट से बसरा बाजार, गहिलो होते हुए मंदिर परिसर पहुंची, जहां पूजा-अर्चना की गयी. मौके पर मुख्य यजमान सत्यनारायण साह, अमरनाथ साह, दीनानाथ साह, रामसेवक साह व मुकेश साह ने बताया कि मंदिर में शिवलिंग स्थापना को लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. गुरुवार को जलबोझी, शुक्रवार को शिवलिंग स्थापना और रात्रि में रामधुन तथा शनिवार को शिव विवाह का आयोजन किया जायेगा. मौके पर मुखिया जयनाथ साह, हरि किशोर साह, पूर्व मुखिया शिवजी राय, प्रभात राय, रमेश साह, रंजीत साह, बैद्यनाथ साह सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें