मुजफ्फरपुर . ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस ने चोरी की बैटरी खरीद बिक्री करने के मामले में गोबरसही के दुकानदार शंभु साह को गिरफ्तार किया है. थानेदार सुभाष मुखिया ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है. इससे पहले एक शातिर को पकड़ा गया था. उसके निशानदेही पर गोबरसही स्थित शंभु साह के दुकान से चोरी की एक बैटरी बरामद की गई थी. हालांकि इस दौरान वह फरार मिला था. उसकी तलाश की जा रही थी. इसी बीच उसे पकड़ा गया है. फिलहाल मामले में एक अन्य आरोपी अब भी फरार चल रहा है. उसकी भी तलाश तेज कर दी गई है. बताया जाता है कि मामले को लेकर गैरेज संचालक ने ब्रह्मपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
संबंधित खबर
और खबरें