मुजफ्फरपुर. पीएचसी में दवाओं की कमी है जबकि सदर अस्पताल स्थिति ड्रग स्टोर में दवाएं उपलब्ध. बावजूद इसके मरीजाें काे यह नहीं मिल पा रही हैं. इसका कारण यह है कि गाेदाम में दवा ताे रहती है, लेकिन इसकी सूची ओपीडी में कार्यरत डाॅक्टराें के पास नहीं हाेती. इस विसंगति काे दूर करने के लिए सिविल सर्जन डाॅ अजय कुमार ने ओपीडी में दवाओं की सूची उपलब्ध कराने की बात कही है. सीएस ने कहा कि सभी प्रभारियाें काे निर्देशित किया गया है कि जाे भी दवा अस्पताल में उपलब्ध है, उसकी लिस्ट ओपीडी-इमरजेंसी में रखें. लिस्ट के अनुसार कार्यरत डाॅक्टर दवा लिखेंगे, ताकि मरीजाें काे इसका समुचिल लाभ मिल सके.
संबंधित खबर
और खबरें