इन स्कूल-कॉलेजों में होगा इंतजाम…
खबर की माने तो, जिला प्रशासन की ओर से आरडीएस कॉलेज, आरबीटीएस कॉलेज और डीएन हाईस्कूल में कांवरियों के लिए विश्राम स्थल बनाया जाता है. इसके अलावा भी कांवरियों की जरूरत से ज्यादा भीड़ होने पर कालेज परिसर पूरी तरह से भर जाता है. कहा जा रहा है कि, कांवरिया पथ में तमाम तरह की व्यवस्थाएं होने से श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत मिलेगी. बता दें कि, शुक्रवार की रात से ही जिले की सीमा में पहलेजा घाट से जलबोझी कर पहुंचने लगते हैं. वे रविवार की शाम तक आराम करते हैं और मेले का आनंद लेते हैं. इन परिस्थितियों को देखते हुए कांवरिया पथ में विवाह भवन और धर्मशाला को तैयार किया जा रहा है.
तमाम सुविधाएं होंगी मौजूद
जानकारी के मुताबिक, विद्यालय, धर्मशाला और विवाह भवनों में बिस्तर और तकिया के साथ-साथ शौचालय और पेयजल की भी व्यवस्था की जाएगी ताकि कांवरियों को इसके लिए भटकना नहीं पड़े. एसडीओ पूर्वी और जिला शिक्षा पदाधिकारी को इसकी व्यवस्था कर रिपोर्ट देने का आदेश डीएम ने दिया है. ताकि, तमाम तैयारियां सही समय पर हो सके. इधर, पर्यटन विभाग की ओर से आरडीएस कालेज में टेंट सिटी का भी निर्माण किया जा रहा है. यहां पर करीब दो हजार कांवरियों के विश्राम करने की व्यवस्था दी जाएगी. इतना ही नहीं, साथ में मोबाइल चार्जिंग की भी सुविधा भी कावरियों के लिए उपलब्ध रहेगी.
Also Read: Bihar Crime News: पूर्व मुखिया दंपत्ति की हत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा, बेटे और भतीजे से ही पुलिस कर रही पूछताछ