श्रावणी मेला एप पर तस्वीर डालकर जीतें इनाम, क्विज प्रतियोगिता में भाग लेकर भी…

Muzaffarpur News: श्रावणी मेला मोबाइल एप पर मेला संबंधित तस्वीर डालकर शहरवासी इनाम प्राप्त कर सकते हैं. बेहतर तस्वीर डालने वालों को प्रशासन की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा. इसके अलावा एप पर आयोजित श्रावणी मेला क्विज प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर भी शहरवासी प्रमाणपत्र व पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं.

By Rani | July 18, 2025 1:51 PM
an image

Muzaffarpur News: श्रावणी मेला मोबाइल एप पर मेला संबंधित तस्वीर डालकर शहरवासी इनाम प्राप्त कर सकते हैं. बेहतर तस्वीर डालने वालों को प्रशासन की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा. इसके अलावा एप पर आयोजित श्रावणी मेला क्विज प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर भी शहरवासी प्रमाणपत्र व पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं.

जिला प्रशासन एवं नगर निगम की पहल

जिला प्रशासन एवं नगर निगम ने संयुक्त रूप से श्रावणी मेला मोबाइल एप लांच किया है. यह एप श्रद्धालुओं की सुविधा और मेला व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से लांच किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने कहा कि यह एप श्रावणी मेले में भाग लेने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए तकनीक के माध्यम से एक सुरक्षित, सुव्यवस्थित और भावनात्मक रूप से जुड़ा अनुभव प्रदान करेगा.

इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा

साथ ही उन्होंने कहा कि यह डिजिटल पहल पारंपरिक धार्मिक आस्था को आधुनिक तकनीक से जोड़ने का प्रयास है. इसके माध्यम से उपयोगकर्ताओं को मेले से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी, आपातकालीन सहायता, रूट मैप, सेवा स्थान, वर्चुअल पूजा, लाइव दर्शन जैसी सुविधाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

तस्वीर साझा करके जीतें पुरस्कार

नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने कहा कि एप पर फोटो प्रतियोगिता होगी. मेले की तस्वीरें साझा करके आप नकद पुरस्कार जीत सकते हैं. वहीं, बाबा गरीबनाथ और 12 ज्योतिर्लिंगों की वर्चुअल पूजा श्राद्धालु एप के माध्यम से कर सकते हैं. बाबा गरीबनाथ का सीधा प्रसारण मोबाइल पर देखा जा सकता है. मंदिर क्षेत्र में भीड़ की लाइव जानकारी मिल सकती है. श्रावणी मेला क्विज प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही लोग भक्तिमय शिव भजनों का आनंद ले सकते हैं. इस श्रावणी मेला एप की मदद से रूट मैप व लोकेशन ट्रैकिंग मार्गदर्शन और नजदीकी सुविधाएं जैसे शौचालय, जल स्रोत, धर्मशाला, होटल, पार्किंग आदि की जानकारी देख सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Scrap Policy: 15 साल पुराने वाहन मालिकों के लिए खुशखबरी! गाड़ी को स्क्रैप करके उठाएं छूट का फायदा

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version