कुमार गौरव / मुजफ्फरपुरलग्न शुरू होते ही सोने व चांदी के भाव में जबरदस्त उछाल देखने को मिला, जो लग्न समाप्त होने के बाद भी जारी है. चांदी भी सोना जैसे ही उछाल मारती दिख रही है. चांदी अब तक के उच्चतम शिखर पर पहुंच गयी है. नया रेट एक लाख रुपये प्रति किलो है. 24 कैरेट सोना की कीमत 90 हजार को पार कर 91,000 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गयी है. यह अबतक के सोने का सर्वाधिक भाव है. रेट के उतार चढ़ाव को देखें तो नवंबर की तुलना में सोना में 13,000 रुपये तो चांदी में 12,000 रुपये की तेजी आयी है. भाव के उतार चढ़ाव का असर पूरी तरह से लग्न के खरीदारी पर देखने को मिला. इस क्रम में उधारी का धंधा तो बिल्कुल समाप्त हो गया है. दुकानदार भी करें तो क्या करें, यहां तो भाव हर सप्ताह बढ़ रहा है. ग्राहक व दुकानदार के बीच जो सालों से संबंध बना था, वह भी अब टूट रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें