संवाददाता,मुजफ्फरपुर. नगर थाना क्षेत्र के सोनरपट्टी स्थित जय अलंकार ज्वेलर्स एंड विजय नारायण से सात किलो 750 ग्राम चांदी का स्टॉक गायब है. प्रतिष्ठान के संचालक पीयूष कुमार गुप्ता ने नगर थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है जिसमें दुकान के ही चांदी जेवरात के मैनेजर को आरोपित किया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. संचालक का कहना है कि वह पटना जिले के कदमकुआं के निवासी हैं. उनकी पुरानी बाजार में दुकान है. दुकान खुलने के समय से ही मिठनपुरा के मालीघाट के पास एक व्यक्ति उनके यहां चांदी जेवरात का मैनेजर है. 28 जून को स्टॉक जांच के लिए सूची दी गयी तो वह जांच कर बोला की, सब सही है. छह जुलाई को स्टोर मैनेजर ने जांच की तो 12.45 लाख की सात किलो 750 ग्राम चांदी का जेवरात गायब था. नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें