विवि पहुंचकर डीएसडब्ल्यू से मिलीं छात्राएं, रखी मांग
बीआरएबीयू में पीजी महिला छात्रावास की छात्राओं ने ग्रीष्मावकाश के दौरान भी छात्रावास में रहने की अनुमति मांगी है. मंगलवार को बड़ी संख्या में छात्राओं ने विवि पहुंचकर अपनी यह मांग डीएसडब्ल्यू के समक्ष रखी. छात्राओं ने आवेदन सौंपकर बताया कि उनकी अहम परीक्षाएं नजदीक हैं. ऐसे में यदि उन्हें गर्मी की छुट्टियों में छात्रावास खाली करना पड़ा, तो उनकी पढ़ाई प्रभावित होगी.
यहां रहेंगे तो अच्छे से पढ़ पायेंगे
छात्राओं का कहना है कि घर जाने से उनकी तैयारी बाधित होगी, जिसका सीधा असर उनके रिजल्ट पर पड़ेगा. आगामी दिनों में कई प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ-साथ स्नातक व पीजी की परीक्षाएं भी प्रस्तावित हैं, जिनकी बेहतर तैयारी के लिए उन्हें छात्रावास में ही रुकना है. छात्राओं ने विशेष रूप से यह भी कहा कि केवल पीजी महिला छात्रावास संख्या तीन की छात्राओं को ही छात्रावास खाली करने के लिए कहा जा रहा है, जबकि अन्य छात्रावासों के संबंध में ऐसी कोई जानकारी नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है