सर, अंकपत्र देने के लिए चार हजार रुपये मांग रहे हैं कर्मी
कॉलेज के कर्मी पर छात्रा ने लगाया रिश्वत मांगने का आरोप
छात्रों ने साझा की परेशानी, काम नहीं होने की कही गयी बात
बीआरएबीयू के पुराने अतिथि गृह में आयोजित छात्र संवाद में छात्रा शिकायत लेकर पहुंची. अधिकारियों से कहा…सर, अंकपत्र देने के एवज में कर्मचारी चार हजार रुपये मांग रहे हैं. पैसा नहीं देने पर अंकपत्र देने के लिए तैयार नहीं है. एमएसकेबी काॅलेज से स्नातक सत्र 2017-20 की छात्रा ललिता 2021 में मनोविज्ञान से उत्तीर्ण हुई थी. कहा कि चार वर्षों से लगातार अंकपत्र के लिए चक्कर लगा रही हूं. छात्रा ने आरोपित कर्मी का मोबाइल नंबर व मैसेज भी अधिकारियों से साझा किया. छात्रा की शिकायत के बाद विवि के आइटी सेल ने तत्काल उसे अंकपत्र उपलब्ध कराया. इसके अतिरिक्त पेंडिंग सुधार, प्रोविजनल व प्रव्रजन प्रमाणपत्र और डिग्री के लिए भी कई छात्र-छात्राओं ने आवेदन दिया. संवाद में परीक्षा नियंत्रक डाॅ सुबालाल पासवान, डिप्टी कंट्रोलर डाॅ रेणु बाला, डिप्टी कंट्रोलर डाॅ आनंद प्रकाश दूबे समेत परीक्षा विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद थे.
मार्किंग पैटर्न पर उठ रहे सवाल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है