शहरी थाने में साइबर फ्रॉड के केस के अनुसंधान को लेकर एसआइटी का होगा गठन, आइओ को मिलेगी

SIT will be formed for investigation

By CHANDAN | June 6, 2025 8:27 PM
an image

: साइबर फ्रॉड के लंबित मामले के अनुसंधान में आयेगी तेजी : समन्वय व प्रतिबिंब पोर्टल पर पुलिस बढ़ायेगी सक्रियता : दूसरे राज्यों में बैठे साइबर अपराधियों तक पहुंचेगी पुलिस संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहरी थानों में साइबर फ्रॉड को लेकर दर्ज केस के अनुसंधान को लेकर एसआइटी का गठन किया जाएगा. इसमें सभी थानों से टेक्निकली रूप से दक्ष एक- एक पुलिस पदाधिकारी को शामिल किया जायेगा. इसके अलावा सभी पुलिस पदाधिकारियों को साइबर फ्रॉड के केस में अनुसंधान को लेकर ट्रेनिंग दी जायेगी. वरीय पुलिस पदाधिकारियों के आदेश के आलोक में नगर डीएसपी वन व टू इस बाबत तैयारी कर रही है. शहर के अलग- अलग थानों में दर्ज साइबर फ्रॉड से संबंधित कांडों का अनुसंधान काफी सुस्त है, या फिर ठंडे बस्ते में हैं. पीड़ित अपने केस में कार्रवाई को लेकर थाने का चक्कर काट रहा है. ऐसे में अब पुलिस की ओर साइबर फ्रॉड के केस का अनुसंधान करने को लेकर नई कार्य योजना तैयार की जायेगी. आइओ तकनीकी रूप से इतने दक्ष हो जायेंगे कि उनको छोटी से छोटी जानकारी के लिए साइबर थाने का चक्कर नहीं लगाना होगा. पुलिस के एक वरीय पदाधिकारी ने बताया कि साइबर फ्रॉड के केस के अनुसंधान को लेकर सभी आइओ को ट्रेनिंग दी जायेगी, ताकि वे प्रतिबिंब पोर्टल व समन्वय पोर्टल पर काम कर सके. दूसरे राज्यों से आने वाली साइबर फ्रॉड से संबंधित शिकायतों का समय पर निपटारा कर सके. इसके अलावा अपने केस में दूसरे राज्यों के संदिग्ध या साइबर अपराधी की पहचान से लेकर गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई करें. जानकारी हो कि बीते दिनों साइबर डीआइजी ने जिले के साइबर थाने का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने सभी थाने के आइओ को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने व साइबर केस के अनुसंधान को लेकर ट्रेनिंग दिलाने की बात कही थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version