: लड़का पर लड़की को जबरन फंसा कर लाने का आरोप : नगर पुलिस दोनों प्रेमी युगल को पकड़ ले गयी थाने संवाददाता, मुजफ्फरपुर कचहरी परिसर में सीतामढ़ी से कोर्ट मैरिज करने पहुंचे प्रेमी युगल को एक संगठन के लोगों ने पकड़ लिया. लड़के पर जबरन दूसरे समुदाय की लड़की को फंसा कर गुमराह करके शादी करने के लिए राजी करने का आरोप लगा रहे थे. संगठन का आरोप था कि युवक लड़की को फंसा कर बेच देगा. प्रेमी युगल को घेर कर दर्जनों लोग हंगामा करने लगे. इसके बाद काफी संख्या में अधिवक्ताओं की भीड़ मौके पर जुट गयी. कोर्ट परिसर में हंगामा की सूचना पर नगर थाने की पुलिस पहुंची. दोनों प्रेमी युगल को थाने ले आयी. दोनों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी. घटना को लेकर बताया गया कि सीतामढ़ी जिले से एक लड़का व लड़की कोर्ट मैरिज करने के लिए पहुंचे थे. दोनों जब नोटरी में रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड दिया तो लड़का व लड़की का समुदाय अलग- अलग दिखा. इसके बाद किसी ने इसकी सूचना एक संगठन के लोगों को दे दी. इसके बाद काफी संख्या में लोग कोर्ट परिसर पहुंच गए. दोनों प्रेमी युगल से आधार कार्ड का डिमांड किया. इसके बाद लोग हंगामा करने लगे. पुलिस का कहना है कि दोनों के परिजन को सूचित किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें