Muzaffarpur : झंडा जुलूस पर हुए पथराव मामले में मुखिया पति सहित छह गिरफ्तार

Muzaffarpur : झंडा जुलूस पर हुए पथराव मामले में मुखिया पति सहित छह गिरफ्तार

By ABHAY KUMAR | August 2, 2025 1:34 AM
an image

प्रतिनिधि, मोतीपुर

राजेपुर ओपी क्षेत्र के मीनापुर गांव में बुधवार को महावीरी झंडा के दौरान हुए पथराव मामले में पुलिस ने 31 लोगों को नामजद और 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मामला राजेपुर के ओपी अध्यक्ष राधेश्याम के बयान पर दर्ज हुआ है. बताया जा रहा है कि मामले में दोनों पक्षों के लोग शामिल हैं. मामला दर्ज करने के साथ पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इनमें बांसघाट पंचायत के मुखिया रुकईया खातून के पति पूर्व मुखिया इसरार हुसैन शामिल हैं. इसके अलावा जेल भेजे गये लोगों में रुस्तम अली, मोहम्मद नजीर हुसैन, मोहम्मद मोजाहिद, अमान अली और राजा बाबू शामिल हैं. पुलिस ने कई और लोगों को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ जारी है. दूसरी तरफ गांव में पुलिस की गश्त जारी है. गांव के सभी चौराहों पर जवानों की तैनाती है. घटना के दूसरे दिन गांव में शांति का माहौल रहा. पुलिस पदाधिकारी और बीडीओ, सीओ सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर जाकर हालात का जायजा लिया. एफआइआर में जिन लोगों के नाम है़ं उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

जानकारी हो कि गुरुवार को महावीरी झंडा के जुलूस पर मीनापुर गांव में कुछ असामाजिक तत्वों ने घर की छत से पथराव कर दिया था, जिसमें राजेपुर ओपी अध्यक्ष राधेश्याम सहित चार पुलिसकर्मी सहित चार दर्जन से भी ज्यादा ग्रामीण जख्मी हो गये थे. मौके पर एसएसपी ने पहुंचकर हालात पर काबू पाया था. एसएसपी ने एफआइआर दर्ज होने और छह लोगों को जेल भेजे जाने की पुष्टि की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version