भूमि विवाद के लेकर दो पक्षों के बीच मंगलवार को हुई मारपीट में एक की मौत और आधा दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गए. मामले की सूचना मिलने पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरु कर दी है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2021 2:15 PM
छपरा. भूमि विवाद के लेकर दो पक्षों के बीच मंगलवार को हुई मारपीट में एक की मौत और आधा दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गए. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरु कर दी है. मृतक की पहचान रामपुकार राय के रुप में हुई है. जो कि समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसा में पल्स पोलियो व टीकाकरण कार्यक्रम के सुपरवाइज़र थे.
पुलिस के अनुसार दोनों पक्षो के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसको लेकर चार बार पंचो द्वारा पंचायत भी की गई थी. लेकिन, सोमवार की शाम उक्त जमीन पर गृह निर्माण का कार्य होते देख मंगलवार की सुबह लाल बिहारी राय मना करने पहुचे थे. इसी क्रम में लाठी डंडे से लैस लोगो ने उनपर हमला कर दिया. जिसमें लाल बिहारी राय, रामपुकार राय, नागेंद्र राय, विजेंद्र राय जख्मी हो गए. जबकि दूसरे पक्ष से भी दो लोगो के जख्मी होने की सूचना है.
स्थानीय लोगो की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसा में भर्ती कराया गया है. यहां पर इलाज के दौरान रामपुकार राय की मौत हो गई, जबकि उनके पिता लालबिहारी राय की स्थित देखते हुए उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.