सदर अस्पताल में शुरू हुआ टीकाकरण का तीसरा चरण माधव – 7 उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण गुरुवार से जिले में शुरू हुआ. पहले दिन छह किशोरियों को यह टीका लगाया गया. डीआइओ डाॅ एसके पांडेय ने बताया कि सदर अस्पताल के एमसीएच में टीकाकरण शुरू हाे गया है. साेमवार से एसकेएमसीएच में भी टीकाकरण की शुरूआत की जायेगी. उन्हाेंने बताया कि, इस चरण में करीब 6500 बच्चियों को टीका देने का लक्ष्य तय किया गया है. 14 वर्ष आयु वर्ग की किशाेरियाें को यह टीका दिया जा रहा है, जो मानव पैपिलोमा वायरस के संक्रमण से बचाव करता है. स्वास्थ्य विभाग ने स्कूलों से समन्वय स्थापित कर छात्राओं की सूची तैयार की है. डाॅ. एसके पांडेय ने बताया कि टीका पूरी तरह सुरक्षित है और इसके जरिये भविष्य में होने वाले कैंसर के खतरे को 90 फीसदी तक कम किया जा सकता है. उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपनी बच्चियों को समय पर टीका दिलवायें और इस जीवनरक्षक अभियान का हिस्सा बनें.
संबंधित खबर
और खबरें