सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए छह किशोरियों को लगा टीका

सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए छह किशोरियों को लगा टीका

By Vinay Kumar | June 12, 2025 8:14 PM
an image

सदर अस्पताल में शुरू हुआ टीकाकरण का तीसरा चरण माधव – 7 उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण गुरुवार से जिले में शुरू हुआ. पहले दिन छह किशोरियों को यह टीका लगाया गया. डीआइओ डाॅ एसके पांडेय ने बताया कि सदर अस्पताल के एमसीएच में टीकाकरण शुरू हाे गया है. साेमवार से एसकेएमसीएच में भी टीकाकरण की शुरूआत की जायेगी. उन्हाेंने बताया कि, इस चरण में करीब 6500 बच्चियों को टीका देने का लक्ष्य तय किया गया है. 14 वर्ष आयु वर्ग की किशाेरियाें को यह टीका दिया जा रहा है, जो मानव पैपिलोमा वायरस के संक्रमण से बचाव करता है. स्वास्थ्य विभाग ने स्कूलों से समन्वय स्थापित कर छात्राओं की सूची तैयार की है. डाॅ. एसके पांडेय ने बताया कि टीका पूरी तरह सुरक्षित है और इसके जरिये भविष्य में होने वाले कैंसर के खतरे को 90 फीसदी तक कम किया जा सकता है. उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपनी बच्चियों को समय पर टीका दिलवायें और इस जीवनरक्षक अभियान का हिस्सा बनें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version