बिहार के इस रेलवे स्टेशन से जल्द शुरू होगा स्काईवॉक, यात्रियों को प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में होगी आसानी

SkyWalk Bridge In Bihar: मुजफ्फरपुर जंक्शन पर होने वाले निर्माण कार्य में तेजी लाने की कोशिश शुरू कर दी गई है. इस कड़ी में निर्माण कंपनी स्काईवॉक ब्रिज निर्माण के लिए सबसे पहले मुजफ्फरपुर जंक्शन के पश्चिम तरफ बने कंबाइंड टर्मिनल बिल्डिंग (सीटीबी) से नए फुटओवर ब्रिज पर गार्डर लांचिंग करेगा.

By Rani | July 21, 2025 10:24 AM
an image

SkyWalk Bridge In Bihar: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार के मुजफ्फरपुर जंक्शन पर दौरा के बाद वहां होने वाले निर्माण कार्य में तेजी लाने की कोशिश शुरू कर दी गई है. इस कड़ी में निर्माण कंपनी स्काईवॉक ब्रिज निर्माण के लिए सबसे पहले मुजफ्फरपुर जंक्शन के पश्चिम तरफ बने कंबाइंड टर्मिनल बिल्डिंग (सीटीबी) से नए फुटओवर ब्रिज पर गार्डर लांचिंग करेगा. इससे सीटीबी से एक नंबर प्लेटफॉर्म पर आने में परेशानी नहीं होगी और ऊपर ही ऊपर एक नंबर प्लेटफॉर्म पर यात्री या रेल कर्मियों का आना-जाना आसाना हो जाएगा.

दो-तीन दिनों में होगा गार्डर लांचिंग

वहीं इसके दूसरे फेज में नार्थ साइड में बने मेन बिल्डिंग के सामने एलिवेटेड रोड वाले जगह में गार्डर लांचिंग होगा. इस जगह में क्रेन की सुविधा नहीं होने की वजह से गार्डर नहीं चलाया जा रहा था. जिसके बाद एक क्रेन कुछ दिनों पहले ही आया था और दूसरा क्रेन भी पहुंच चुका है. अब इन दोनों क्रेनों की मदद से गार्डर चढ़ाया जाएगा. रेल भूमि विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के इसके लिए रेलवे से ऑर्डर भी मिल चुका है. गार्डर लांचिंग का काम दो-तीन दिनों में हो जाएगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बंद रहेगा नॉर्थ गेट

बता दें कि गार्डर लांचिंग के दौरान सेफ्टी की वजह से जंक्शन के नॉर्थ वाले सारे गेट बंद कर दिए जाएंगे. इस दौरान यात्रियों के लिए केवल एक नंबर गेट से आने-जाने का रास्ता दिया जाएगा. निर्माण कार्य के दौरान यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर स्टेशन रोड की तरफ से मौजूदा एंट्री गेट को बंद करने की तैयारी शुरू हो चुकी है. साथ ही मालगोदाम चौक की ओर से यात्रियों के प्रवेश के लिए नयी व्यवस्था की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: बिहरा के इस जिले में 150 करोड़ की लागत से बनेगा पुल, दर्जनों गांवों को मिलेगा सीधा व सुगम मार्ग

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version