वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमुजफ्फरपुर की लीची देशभर में पहुंचे, इसके लिए अभी से तैयारी शुरू हो गयी है. लीची ग्रोवर एसोसिएशन ने पूर्व मध्य रेल के जीएम व सोनपुर मंडल व समस्तीपुर मंडल के अधिकारियों को इसके बाबत पत्र लिखा है. अध्यक्ष बीपी सिंह ने लीची के सीजन में पवन व अहमदाबाद एक्सप्रेस में एसएलआर का लीज नहीं करने की मांग की. एसोसिएशन के सदस्य कृष्ण गोपाल सिंह ने बताया कि बलिया से मुंबई तक कामायनी एक्सप्रेस (11072 ) चलती है. इसे मुजफ्फरपुर तक विस्तार किया जाये. मुजफ्फरपुर को पुणे, कोलकाता, जयपुर, डिब्रूगढ़, मैसूर, हैदराबाद, बेंगलुरु व चेन्नई जैसे प्रमुख लीची उपभोग वाले शहरों से जोड़ने के लिए नयी ट्रेन सेवा शुरू करने का प्रस्ताव दिया. इससे व्यापारियों और इन स्थानों से आने-जाने वाले यात्री, दोनों को लाभ होगा.
स्कैनर से मुक्त करने की बात
संबंधित खबर
और खबरें