नयी ट्रेनें दें, लीची के सीजन भर एसएलआर लीज नहीं हो

लीची ग्रोवर एसोसिएशन ने पूर्व मध्य रेल के जीएम व सोनपुर मंडल व समस्तीपुर मंडल के अधिकारियों को इसके बाबत पत्र लिखा है.

By Anuj Kumar Sharma | March 25, 2025 9:08 PM
an image

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमुजफ्फरपुर की लीची देशभर में पहुंचे, इसके लिए अभी से तैयारी शुरू हो गयी है. लीची ग्रोवर एसोसिएशन ने पूर्व मध्य रेल के जीएम व सोनपुर मंडल व समस्तीपुर मंडल के अधिकारियों को इसके बाबत पत्र लिखा है. अध्यक्ष बीपी सिंह ने लीची के सीजन में पवन व अहमदाबाद एक्सप्रेस में एसएलआर का लीज नहीं करने की मांग की. एसोसिएशन के सदस्य कृष्ण गोपाल सिंह ने बताया कि बलिया से मुंबई तक कामायनी एक्सप्रेस (11072 ) चलती है. इसे मुजफ्फरपुर तक विस्तार किया जाये. मुजफ्फरपुर को पुणे, कोलकाता, जयपुर, डिब्रूगढ़, मैसूर, हैदराबाद, बेंगलुरु व चेन्नई जैसे प्रमुख लीची उपभोग वाले शहरों से जोड़ने के लिए नयी ट्रेन सेवा शुरू करने का प्रस्ताव दिया. इससे व्यापारियों और इन स्थानों से आने-जाने वाले यात्री, दोनों को लाभ होगा.

स्कैनर से मुक्त करने की बात

स्टेशन पर लीची को स्कैनर से मुक्त करने का प्रस्ताव दिया गया. कहा कि इसके एक्सपोजर से लीची जल्दी खराब होती है. स्टेशन पर डेडिकेटेड काउंटर व सुविधा डेस्क खोलने की बात कही गयी है. इसके साथ ही लीची की खेपों की लोडिंग व अनलोडिंग के लिए रेलवे स्टेशन पर समर्पित रेलवे कर्मचारियों की तैनाती, ताकि नुकसान को रोका जा सके और देरी को कम किया जा सके. लीची के जल्दी खराब होने की प्रकृति है. ऐसे में बाजारों में पहुंचने पर ताजगी सुनिश्चित करने के लिए लीची की खेपों की त्वरित निकासी व आवाजाही के लिए व्यवस्था करने की बात कही गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version