muzaffarpur news पटना में दो दिवसीय बिहार स्टेट कराटे के अंतिम दिन कुल 24 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इसमें जिले को एक स्वर्ण, दो रजत, पांच कांस्य पदक समेत कुल आठ पदक मिले हैं. पहले दिन की शुरुआत 45 किलोग्राम के बालक वर्ग में श्रीश तिलक झा ने कांस्य पदक से जिले का खाता खोला. फिर कैडेट (14-15 वर्ष) और 70 किलोग्राम में सक्षम अग्रवाल ने कांस्य पदक जीता. दूसरे दिन की शुरुआत शानदार रही. स्नेहल श्री ने बालिका कैडेट (14-15 वर्ष) व 47 किलोग्राम वर्ग स्वर्ण पदक जीता.
संबंधित खबर
और खबरें