प्रतिनिधि, साहेबगंजसोनउत में बुधवार को लालबाबु महतो (60) व उनकी पत्नी धनवंती देवी (57) की पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. सीएचसी में दोनों घायलों का इलाज कराया जा रहा है. घायलों ने बताया कि उनके दो पुत्रों व बहुओं ने इमरजेंसी लाइट जलाने के कारण उन दोनों की पिटाई कर दी. उधर, महमदपुर मकसूदन में बाइक की ठोकर से उसी गांव के निवासी सुखल राम की पत्नी लक्ष्मी कुंवर (60) गंभीर रूप से घायल हो गयी. सीएचसी में चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. बताया गया कि वे घर के बगल में हो रहे शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. इस बीच बाइक से ठोकर लग गयी. ग्रामीणों ने बाइक समेत चालक को अपने कब्जे में ले लिया. उसकी पहचान चकिया थाना क्षेत्र के गणेश सिरसिया निवासी अलोद कुमार के रूप में हुई. मामले में देर रात तक प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं दिया गया था.
संबंधित खबर
और खबरें